जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ संपन्न।*

India100news

 *


जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर  की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ संपन्न।*

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के कायाकल्प के प्रगति की जानकारी प्राप्त किया गया जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों पर आर ओ, पोषण वाटिका, रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि कार्य पूर्ण कराए। जिलाधिकारी द्वारा बांसी, बर्डपुर, लोटन ,उसका बाजार, सिद्धार्थ नगर सिटी में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से जमीन चिन्हित कराकर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एमएसडीपी योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भवन मरम्मत कार्य जो पूर्ण हो गए हैं उसका उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए तथा जो अभी अपूर्ण है उनको शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिया कि सैम बच्चों को चिन्हाकन 7.55% तथा मैम बच्चों का 11.5 0% किया जाए। सैम, मैम बच्चों को पोषित श्रेणी में लाने का निर्देश दिया गया। वीएचएनडी दिवस में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का जांच कराया जाए। गोद भराई, अन्नप्राशन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि , उप जिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी आदि को आमंत्रित किया जाए। अति कुपोषित बच्चों को एन आर सी में भर्ती कराए। सभी डाटा को पोषण ट्रैकर पर फीड करने का निर्देश दिया। हॉट कुक्ड मील बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। 

बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डीआरडीए नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी , जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी लीड बैंक अधिकारी समस्त सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।