Type Here to Get Search Results !

शाहजहांपुर अपर जिलाधिकारी के द्वारा अभियान चलाकर बड़े बकायादारों की संपत्ति क़ो किया कुर्क

 शाहजहांपुर अपर जिलाधिकारी के द्वारा अभियान चलाकर बड़े बकायादारों की संपत्ति क़ो किया कुर्क 





आज दिनॉक 03.07.2025 को अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री अरविन्द कुमार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा जनपद शाहजहाँपर के शाखा मदनापुर एवं जरावन तहसील सदर के बड़े बकायेदार क्रमशः 01-सोहराब सिंह पुत्र बालक सिंह, नि0 महियावार, तह0 सदर बकाया धनराशि-8,74,846 (वर्तमान में बकाया-21,70,898/-) की सम्पत्ति स्थित महियावार गाटा संख्या-691,524मि0,528मि0,653,670,576,523 कुल रकबा-3.413हे0, 02-वीर पाल सिंह पुत्र बृजपाल सिह, नि0 चाहरपुर, तह0 सदर बकाया धनराशि-12,23,635 (वर्तमान में बकाया-16,12,756/-) की सम्पत्ति स्थित चाहरपुर गाटा संख्या- 35मि0,31मि062मि0,130मि,34मि0,61मि0,33मि0,180मि0,80मि0,174मि0143,114 कुल रकबा-1.887हे0,  03-श्याम पाल सिंह पुत्र बृजपाल सिह, नि0 चाहरपुर, तह0 सदर बकाया धनराशि लगभग-12,23,635 (वर्तमान में बकाया-15,50,138/-) की सम्पत्ति स्थित चाहरपुर गाटा संख्या-35मि0,31मि062मि0,130मि,34मि0,61मि0,33मि0,180मि0,80मि0,174मि0143,114 कुल रकबा-1.887हे0,  04-गगादीन पुत्र कल्यान, नि0 गनेशपुर ठिठोरा, तह0 सदर बकाया धनराशि-5,42,563 (वर्तमान में बकाया-11,60,657/-) की सम्पत्ति स्थित गनेशपुर ठिठोरा गाटा संख्या-101मि0,189मि0,73,257,165मि0 कुल रकबा-0.886हे0,  05-बाबूराम पुत्र लेंखराज, नि0 नि0 गनेशपुर ठिठोरा, तह0 सदर बकाया धनराशि-3,78,507 (वर्तमान में बकाया-10,64,385/-) की सम्पत्ति स्थित गनेशपुर ठिठोरा गाटा संख्या-171मि0,41मि0,172मि0, कुल रकबा-2.309हे0,  06-मनिन्दर कौर पत्नी अनूप सिंह, नि0 धौरेरा, तह0 सदर बकाया धनराशि-7,86,546 (वर्तमान में बकाया-14,11,451/-) की सम्पत्ति स्थित गनेशपुर ठिठोरा गाटा संख्या-177/46,113 कुल रकबा-2.5490हे0, 07-अरविन्द कुमार पुत्र नत्थू सिंह, नि0 जरावन पर0कॉट, तह0 सदर बकाया धनराशि-5,41,000 (वर्तमान में बकाया-8,09,075/-) की सम्पत्ति स्थित गनेशपुर ठिठोरा गाटा संख्या-164,163,153,153व, 155अ,337,369,155व,127,154,261,262,1731मि0, कुल रकबा-1.9164हे0, व अन्य बडे़ बकायेदरों की सम्पत्ति कुर्क कर, उनकी सम्पत्ति पर कुर्की बोर्ड व लाल झंडी लगायी गयी। श्री अरविन्द कुमार अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) शाहजहाँपुर द्वारा बड़े बकायेदारों से अपेक्षा की गयी कि वह अपनी अपनी बकाया धनराशि जल्द से जल्द जमा कर दे अयन्था उनके विरूद्व भी इसी प्रकार कुर्की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। श्री अरविन्द कुमार द्वारा तहसीलदार सदर व अन्य को निर्देशित किया गया कि वह भी अपनी तहसील के बड़े बकायेदारों के विरूद्व अचल सम्पत्ति की कुर्की कर लाल झंडी लगवाकर उसकी नीलामी करवाना सुनिश्चित करे। उक्त कार्यवाही के समय तहसीलदार सदर श्री सतेन्द्र कटियार, नायब तहसीलदार श्री कमलेश राजपूत, ए0सी0आर0ए0 श्री मंजीत कश्यप तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के रिकवरी विभाग की ओर से श्री अभिनव उत्तम सीनियर मैनेजर, श्री धीरज दीक्षित, अमीन श्री रजिकेत, श्री अजीत मौर्य श्री शिवांशु व श्री आमिर मौजूद रहें।