Type Here to Get Search Results !

बेहटी गांव के तालाब में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत ***

 *** बेहटी गांव के तालाब में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत ***


--- ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर तैनात


--- जाल डलवाने के साथ-साथ मगरमच्छ को जिंदा पकड़ने के लिए लगवाया गया पिंजरा



शाहजहांपुर। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र अंतर्गत बेहटी गांव के तालाब में मगरमच्छ देखे जाने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। स्थानीय नागरिकों की सूचना पर वन विभाग की टीम मगरमच्छ को जिंदा पकड़ने के लिए भरसक प्रयत्न में जुटी हुई है। तालाब में जाल डलवाने के साथ-साथ पिंजरे को भी लगवाया गया है ताकि मगरमच्छ को जिंदा पकड़ा जा सके लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद मगरमच्छ अभी पकड़ से बाहर है जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण डरे ब सहमे हुए हैं कहीं कोई अप्रिय घटना ना घटित हो जाए वन विभाग की टीम भी डेरा जमाए हुए हैं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहे हैं। वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी निगरानी रखे हुए हैं। इस मामले में जब फॉरेस्टर के पी सिंह से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि बेहटी गांव के तालाब में मगरमच्छ है जिसको देखा गया है तथा उसको पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा विशेष टीम लगाई गई है तथा जाल डलवाया गया लेकिन बार-बार प्रयास के बावजूद जाल में मगरमच्छ नहीं फस सका। अब विशेष टीम द्वारा तालाब के किनारे पिंजरा लगवाया गया है ताकि मगरमच्छ को शीघ्र ही जिंदा पकड़ा जा सकें। इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है उन्हीं के निर्देशन में टीमें काम कर रही हैं।