8 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब भीषण गर्मी से उपभोक्ता परेशान
खुदागंज।गांव म्युना में 8 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब चल रहा है जिसकी सूचना अपर अभियंता अमित चौधरी को दी जा चुकी है भीषण गर्मी में उपभोक्ता बेहाल है गांव में लगा 25 kv का ट्रांसफार्मर पे अधिक लोड होने के कारण बार-बार खराब हो रहा है जिसको कई बार ग्रामीणों द्वारा अपने पैसों से किराया देकर बदलवाया गया है लेकिन स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है मौजूदा ट्रांसफार्मर में कहीं से लीकेज होने के कारण तेल चू रहा है और एक फेस बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है JE अमित चौधरी से शिकायत करने पर उन्होंने लाइनमैन को ट्रांसफार्मर को चेक करने के लिए भेजा लाइनमैन कैसे ट्रांसफार्मर चेक करने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है ग्रामीणों ने बताया की लाइनमैन ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए किराए हेतु पैसों की मांग कर रहा है इस प्रकरण में je अमित चौधरी से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और ना ही व्हाट्सएप मैसेज का जवाब दिया जिससे स्पष्ट होता है कहीं ना कहीं लाइनमैन और JE की मिली भगत से उपभोक्ताओं से पैसे लेने का काम किया जा रहा है।