**एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान से जागी हरियाली की चेतना, युवाओं ने थामा पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प**
----चित्रकला, प्रश्नोत्तरी व रैली के माध्यम से छात्रों को वृक्षारोपण के लिए किया प्रेरित
शाहजहाँपुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान ने शहर में हरियाली की अलख जगा दी। वन सप्ताह के अंतर्गत मेरा युवा भारत शाहजहांपुर, वन विभाग एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मुमुक्षु आश्रम स्थित स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में गुरुवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इन गतिविधियों ने न केवल छात्रों को जागरूक किया, बल्कि भावी पीढ़ी को हरित भविष्य की दिशा में प्रेरित भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में सहजन और अमरूद के पौधों के रोपण से हुई, जहां वन विभाग की टीम और माय भारत के स्वयंसेवकों ने सहभागिता निभाई। छात्रों को यह संदेश दिया गया कि एक पेड़ लगाना, आने वाली पीढ़ी को स्वास्थ्य लाभ देने के समान है। प्रतियोगिताओं में दिखा पर्यावरण के प्रति समर्पण
चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। चित्रकला में सत्यम वर्मा ने प्रथम, बासू प्रताप मौर्य ने द्वितीय, और मो. फैज़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रश्नोत्तरी में वैभव मिश्रा प्रथम, अमन द्वितीय और अनिकेत तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वृक्षारोपण के बाद पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जैसे नारों के साथ एक जागरूकता रैली निकाली गई, जो पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए विद्यालय परिसर से शहर की सड़कों तक पहुंची। अधिकारियों और विशेषज्ञों ने युवाओं से की विशेष अपील कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन रेंजर शत्रुघ्न प्रसाद ने वन सप्ताह की महत्ता पर प्रकाश डाला और युवाओं से अभियान में भागीदारी का आह्वान किया। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने कहा, युवाओं का यह दायित्व है कि वे वृक्षारोपण को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और अपने साथ दूसरों को भी प्रेरित करें। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमीर सिंह ने पेड़ों की तुलना मां से करते हुए कहा, जिस तरह हम अपनी मां को सम्मान देते हैं, वैसे ही प्रकृति को भी पूजा जाना चाहिए। डॉ. विनय कुमार सक्सेना (जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे) ने युवाओं को प्रकृति के रक्षक बनने का संदेश दिया। डॉ. रूपक श्रीवास्तव (अध्यक्ष, युवा सर्व कल्याण समिति) ने कहा, वृक्ष केवल फल और छाया नहीं देते, बल्कि यह हमारे अस्तित्व की बुनियाद हैं। वहीं अनिल कुमार मालवीय ने वृक्षों को पृथ्वी की सुंदरता और जैव विविधता के संरक्षक बताया। कार्यक्रम में वन विभाग के डिप्टी रेंजर अजय राणा, वन दरोगा पुष्पेंद्र कुमार, सुशील कुमार, अमिता पटेल, लेखा सहायक सोनम सचान, शिक्षक रामनयन वर्मा, मो. कमर, एनजीओ कार्यकर्ता रेहान और उनकी टीम सहित माय भारत के स्वयंसेवक व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
DM Shahjahanpur Dharmendra Pratap Singh Shahjahanpur Cdo खुटार खबर SS Law College, Shahjahanpur