. बस्ती जनपद में अपर निदेशक स्वास्थ्य ने परखा हर्रैया महिला अस्पताल की हकीकत।।

बस्ती जनपद में अपर निदेशक स्वास्थ्य ने परखा हर्रैया महिला अस्पताल की हकीकत।।

India100news

 


बस्ती जनपद में अपर निदेशक स्वास्थ्य ने परखा हर्रैया महिला अस्पताल की हकीकत।।

 बस्ती - स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत परखने हेतु अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती मण्डल बस्ती डा० रामानन्द ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया व महिला अस्पताल हर्रैया का आकस्मिक निरीक्षण किया । अचानक उच्चाधिकारी के अस्पताल पहुँचने से जिम्मेदारों में अफरा-तफरी मच गयी ।


 प्राप्त समाचार के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत परखने हेतु अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती मण्डल बस्ती ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया व 100 बेड वाले हर्रैया महिला अस्पताल का एक साथ निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर नाराजगी प्रकट करते हुए अपर निदेशक ने तत्काल जिम्मेदारों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । वहीं महिला अस्पताल हर्रैया के निरीक्षण में डा० अजय पटेल ओटी में उपस्थित मिले तथा सीएमएस डा० सुषमा जायसवाल अवकाश पर थीं । डा० अनीता वर्मा के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि पुलिस लाइन में उनकी ड्युटी लगी है क्योंकि वहाँ पर मेडिकल चल रहा है । अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब का कार्यवाही की तैयारी चल रही है ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top