बस्ती जनपद में अपर निदेशक स्वास्थ्य ने परखा हर्रैया महिला अस्पताल की हकीकत।।
बस्ती - स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत परखने हेतु अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती मण्डल बस्ती डा० रामानन्द ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया व महिला अस्पताल हर्रैया का आकस्मिक निरीक्षण किया । अचानक उच्चाधिकारी के अस्पताल पहुँचने से जिम्मेदारों में अफरा-तफरी मच गयी ।
प्राप्त समाचार के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत परखने हेतु अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती मण्डल बस्ती ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया व 100 बेड वाले हर्रैया महिला अस्पताल का एक साथ निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर नाराजगी प्रकट करते हुए अपर निदेशक ने तत्काल जिम्मेदारों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । वहीं महिला अस्पताल हर्रैया के निरीक्षण में डा० अजय पटेल ओटी में उपस्थित मिले तथा सीएमएस डा० सुषमा जायसवाल अवकाश पर थीं । डा० अनीता वर्मा के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि पुलिस लाइन में उनकी ड्युटी लगी है क्योंकि वहाँ पर मेडिकल चल रहा है । अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब का कार्यवाही की तैयारी चल रही है ।