नया शिक्षा सत्र शुरू, निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक हो रहे त्रस्त, सुनने वाला कोई नहीं ??
शाहजहांपुर के अभिभावकों से एक निवेदन है अगर आपका बच्चा किसी इंग्लिश मीडियम में पढ़ रहा है तो उस स्कूल की किताबों की रेट लिस्ट व्हाट्सऐप नंबर पर सेंड करें ,,,
095657 46527
शाहजहांपुर।शिक्षा का नया सत्र शुरू बच्चो में कापी किताब खरीदने का जोश और जिद को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों में मनमानी शुरू हो गई है। निजी स्कूलों की मनमानी ने अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
अभिभावकों के अनुसार चिह्नित दुकान से न सिर्फ किताब-कॉपी लेने को मजबूर किया जा रहा बल्कि लैब फीस भी जबरदस्ती ली जा रही है।
वहीं अभिभावकों कहते हैं कौन सुनेगा मेरी ????
नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। अधिक फीस व महंगी किताबों के बोझ से दबे अभिभावक निजी स्कूलों की मनमानी से पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं। लगभग सभी स्कूलों की अलग-अलग दुकानें चिह्नित हैं। इन दुकानों पर से अभिभावकों को पुस्तक, कॉपी, बैग, जूता, मोजा समेत कई अन्य प्रकार के स्टेशनरी लेने को मजबूर किया जाता है।
जो अभिभावक इसका विरोध करते हैं उन्हें संबंधित स्कूल प्रशासन की नाराजगी का भी सामना करना पड़ता है। Suresh Kumar Khanna DM Shahjahanpur UP Police Archna Verma Shahjahanpur Police Shahjahanpur Jila Kamal singh journalist शाहजहाँपुर समाचार विनायक मिश्रा Arun Kumar Sagar Apna Shahjahanpur Sushil Shukla Brajesh Pathak