तकनीक हमारी सहूलियत के लिए है लेकिन तकनीक की गुलामी..!!*

India100news

 *तकनीक हमारी सहूलियत के लिए है लेकिन तकनीक की गुलामी..!!*



*सस्ती लोकप्रियता और जल्दी मशहूर होने की चाहत..!!*


सोशल मीडिया के दौर में कई लोग ऐसे हैं जिन पर वायरल होने का भूत सवार है।वायरल होने की फिराक में वो कुछ भी करने को तैयार हैं।उनकी तमन्ना बस इतनी ही है कि कुछ भी करके वायरल हो जाएं। हालांकि इस कारण कई बार उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है!आज सोशल मीडिया पर लोगों की बढ़ती सक्रियता चिंताजनक है!सस्ती लोकप्रियता और जल्दी मशहूर होने की चाहत में युवा वर्ग सोशल मीडिया का गुलाम होता जा रहा है! लोग 'रील' बना कर सोशल मीडिया पर डालते हैं और 'लाइक' और टिप्पणी की गिनती करते हैं। एक इंसान कई कई घंटे प्रतिदिन सोशल मीडिया पर गुजरता है!तकनीक हमारी सहूलियत के लिए है लेकिन तकनीक की गुलामी आत्मघाती है। बच्चों का काफी समय सोशल मीडिया पर गुजरता है।बड़ी उम्र के लोग भी अब आभासी दुनिया से जुड़ते जा रहे हैं व वास्तविक जीवन से दूर हो रहे हैं,इंटरनेट के इस्तेमाल से बच्चे अवांछित चीजों तक पहुंच जाते हैं व परंपरागत खेलों से दूर हो कर मोबाइल गेम में समय बर्बाद कर रहे हैं। मोबाइल की लत की वजह से बच्चे मोटापा और मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं,समाज और सरकार को मिल कर बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए कोई कदम उठाना चाहिए।

Tags