एसडीएम हर्रैया के आदेश को नहीं मानते दबंग लेखपाल अनुज गुप्ता।
स्थानांतरण के 20 दिन बीत जाने के पश्चात भी नहीं छोड़ रहे हल्का।
अंगद की तरह पांव जमाए,हल्के में जमकर कर रहे भ्रष्टाचार।
करोड़ों की जमीन अपने नाम कराने सहित लेखपाल अनुज गुप्ता के कई कारनामे हो चुके हैं उजागर।
छेदियापारा के नए लेखपाल को हल्के का कार्यभार ग्रहण करने नहीं दे रहे लेखपाल अनुज गुप्ता।
क्या एसडीएम का आदेश महज एक छलावा,आख़िर हल्के का मोह क्यों नहीं छोड़ पा रहे लेखपाल,
Anuj pratap singh
Mo no -8756678152