*बूढा ग्रिड के जिम्मेदारो की बड़ी लापरवाही आई सामने, समस्या से अवगत कराने के बाद भी नहीं लिया संज्ञान- झटके से महिला बेसुध*
मल्हारगढ़ /बादपुर () बूढा ग्रि..ड के जिम्मेदारो की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते टला लोहे के पोल के ऊपर से पड़े लाइट के खीरे व लगा महिला को लगा बड़ा झटका भागने के चक्कर मे महिला गिरी हुवी बेसुध, तुरंत डाक्टर को बुलाकर कराया इलाज प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त खम्बे के ऊपर की केबल की समस्या को लेकर गाँव के आम नागरिको ने 7 जनवरी 2025 तारीख को मामले मे स्थानीय सुपरवाइजर साहब को मोबाईल के मध्यान से अवगत करा दिया था वही जानकारी मे है की साहब के अधीनस्थ कर्मचारी ने भी ने भी अवगत कराया था लेकिन 10 दिन बाद तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसका स्क्रीनशॉट साथ में संलग्न है स्क्रीनशॉट को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं के यहां के सुपरवाइजर साहब कितने एक्टिव है बिजली विभाग को मय सूचना के बाद 10 दिन तक कोई विशेष कदम नही उठाया और ऐसे मे सुबह घर के बाहर बैठी महिला के ऊपर खीरे पड़ने से बेसुध हो गई ऐसे में हादसा होने के बाद गांव के बिजली विभाग के कर्मचारी घीसालाल मालवीय ने मौके पर आकर बिजली बंद कराकर केबल को खम्बे से दूर किया, केबल जलने जैसे गंभीर मामलों में ऐसी बड़ी लापरवाही देखने को मिली जो कि आम जनता के लिए कहीं ना कहीं उचित नहीं है जागरूक ग्रामीण कमल कुमार, लाला राठौर, पंकज राठौर, मनोहर राठौर कमल राठौर, विरेंद्र, विष्णुलाल कचरूलाल ने इस मामले मे इस मामले में संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है