Type Here to Get Search Results !

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर पहली बार नजर आए उनके छोटे भतीजे ईशान आनंद सियासी गलियारों में मचीं हलचल*

 


*उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर पहली बार नजर आए उनके छोटे भतीजे ईशान आनंद सियासी गलियारों में मचीं हलचल* 


*लखनऊ*



बहुजन समाज पार्टी से जुड़ी एक बड़ी ख़बर आज 15 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के खास मौके पर मंच पर उनके दोनों भतीजे आकाश आनंद और ईशान आनंद की उपस्थिति ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी।आकाश आनंद को पहले से ही बसपा में एक उभरते हुए नेता के रूप में देखा जा रहा है, वहीं अब आकाश आनंद के छोटे भाई ईशान आनंद के पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आने पर कई तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया है। मायावती के जन्मदिन पर आज आकाश आनंद के साथ-साथ उनके छोटे भाई ईशान आनंद भी मंच पर नजर आए।सियासी लोगों ने कयास लगना शुरू किया कि मायावती ने अपने दूसरे भतीजे को भी लॉन्च कर दिया है,लेकिन सूत्रों के मुताबिक मायावती के जन्मदिन पर उनके भाई का पूरा परिवार आया था,जिनमें दोनों भाई आकाश आनंद,ईशान आनंद और बहन भी शामिल थीं।


सूत्रों के मुताबिक ईशान आनंद की कोई सियासी लॉन्चिंग नहीं की गई है।परिवारिक कार्यक्रम में ईशान शामिल हुए।लंदन से पढ़कर लौटे ईशान पर फिलहाल बिजनेस संभालने की जिम्मेदारी है और वह सियासत से दूर बताए जाते हैं। मायावती के बड़े भतीजे आकाश आनंद ही फिलहाल बसपा की सियासत में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।