*बापू ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का दिया संदेश -डी.पी.यादव*
*********************************
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज देवां रोड मटियारी चिनहट, लखनऊ में स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार,वरिष्ठ समाजवादी नेता यादवेंद्र प्रताप सिंह "गब्बर", राष्ट्रीय बांस शिल्पी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा मोहनलालगंज के पूर्व प्रत्याशी संतोष कुमार धरकार,भौतिक शास्त्र के वरिष्ठ शिक्षक पवन सिंह,समाजसेवी पवन यादव सहित कॉलेज के शिक्षक गण व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बापू द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजवादी नेता व प्रवक्ता डी.पी. यादव ने किया। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी रामेंद्र कुमार यादव की देखरेख में हुआ।