Type Here to Get Search Results !

समाजवादी पुरोधा कर्पूरी ठाकुर जन्मशती पर चलेगा चंदौली में अभियान*

 *समाजवादी पुरोधा कर्पूरी ठाकुर जन्मशती पर चलेगा चंदौली में अभियान*

*******************************


👉 *रोजगार व सामाजिक न्याय होंगे प्रमुख मुद्दे*


👉 *सामाजिक व आर्थिक असमानता बढ़ रही - अखिलेन्द्र*



👉 *सकलडीहा में हुई विभिन्न राजनीतिक व्यक्तियों की बैठक*


लखनऊ/चंदौली। समाजवादी पुरोधा कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती के समापन के अवसर पर चंदौली में संवाद अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में रोजगार व सामाजिक न्याय प्रमुख मुद्दे होंगे। अभियान में पूरे चंदौली में बैठक, आम सभाएं, सम्मेलन व  गोष्ठियां आयोजित किए जाएंगे। 


इस अभियान के संयोजन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत शर्मा को संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलकधारी बिंद और जोखू सिद्दीकी को सहसंयोजक बनाया गया है। इसके अलावा आलोक राजभर को प्रचार प्रमुख व रामकेश राजभर और केशव राजभर को सांस्कृतिक प्रमुख बनाया गया है। 


इसके अलावा समिति में श्रवण राजभर, बृजमोहन राजभर, अरुण मौर्य, श्रवण कुशवाहा और बाबू जान को शामिल किया गया है। अभियान की संचालन समिति में अन्य लोगों को भी जोड़ने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय सकलडीहा में विभिन्न राजनीतिक व्यक्तियों की बैठक में लिए गए। 


बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के संस्थापक अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज देश में सामाजिक व आर्थिक असमानता लगातार बढ़ रही है। सरकार के सहयोग से कुछ लोगों के हाथ में पूंजी और सत्ता का संकेंद्रण हो गया है। 


बड़ी आबादी बेकारी, गरीबी और महंगाई से तबाह हो रही है। इसलिए कॉर्पोरेट घरानों की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाकर अतिरिक्त संसाधन जुटाए जा सकते हैं। 


जिससे रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, पेंशन, किसानों के लिए एमएसपी, आंगनवाड़ी, आशा स्कीम कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय और सभी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।


उन्होंने कहा कि संविधान में दिए गए  सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय के अधिकार पर चौतरफा हमला हो रहा है। समाज का मैत्री भाव नष्ट किया जा रहा है। 


ऐसे में आज जरूरत है एक नए सामाजिक न्याय आंदोलन की, जिसमें दलित, आदिवासी, अति पिछड़े, पसमांदा मुसलमान और महिलाओं के अधिकारों को मजबूती से उठाया जाए। इसी संदर्भ में उन्होंने अति पिछड़ों के आरक्षण के लिए बनी रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और लागू करने की मांग भी केंद्र सरकार से की।

 

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर राजनीति में सिद्धांत और शुचिता के बड़े प्रतीक हैं और उनकी याद में चंदौली में चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। समाज के सभी लोगों को इसमें मदद करनी चाहिए।


 बैठक में इंद्रजीत शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलकधारी बिंद, एआईपीएफ के महासचिव दिनकर कपूर, जोखू सिद्दीकी, युवा मंच संयोजक आलोक राजभर, श्रवण राजभर, बृजभान राज, अध्यापक अरुण मौर्य, केशव राजभर, बाबू जान, रामकेश राजभर, श्रवण कुशवाहा, सुनील राजभर आदि लोगों ने अपने विचारों को रखा।