राजधानी लखनऊ के दुबग्गा रेंज के अंतर्गत काकोरी थाना क्षेत्र के सराय अलीपुर गांव में परमिशन की आड़ में काटे जा रहे हैं अवैध पेड़।

India100news
0


राजधानी लखनऊ के दुबग्गा रेंज के अंतर्गत काकोरी थाना क्षेत्र के सराय अलीपुर गांव में परमिशन की आड़ में काटे जा रहे हैं अवैध पेड़। 



वहीं पर वन दरोगा मंगतू प्रसाद फोन करने पर बातचीत करने पर नहीं दे रहे हैं पत्रकारों को कोई जानकारी ।



वन दरोगा मंगतू प्रसाद पत्रकारों का नंबर कर रहे ब्लॉक जानकारी देना नहीं समझ रहे उचित। 



वन विभाग के मंगतू प्रसाद के क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध कटान।



कुछ दिन पूर्व में घनश्याम  पुर और इमलिया गांव में हुई कटन को लेकर अभी तक नहीं की गई कोई कार्रवाई।



सूत्रों की माने तो वन दरोगा मंगतू प्रसाद ठेकेदारों से लेते हैं मोटी रकम तभी नहीं करते हैं अवैध कटान पर कोई कार्रवाई।



आखिर उच्च अधिकारी कब लेंगे संज्ञान क्या ऐसे ही अवैध कटान जारी रहेगा। 


आखिर ऐसे कर्मचारियों और ठेकेदारों पर कब उच्च अधिकारी करेंगे कार्रवाई। 


अब देखना यह है कि मैसेज चलने के बाद डीएफओ सीतांशु पांडे क्या करते हैं करवाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

10/related/default