मिश्रौलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता।* *मिश्रौलिया पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।*

India100news
0


*मिश्रौलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता।*

*मिश्रौलिया पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरों  को  गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।*

*गिरफ्तार किये गए आरोपियों के कब्जे से 08 अदद बैटरी, 01तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद मोबाइल फोन तथा 2100/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस आदि किया गया बरामद ।*


 डा0 अभिषेक महाजन,पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व शुबेन्दू सिंह क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल पर्यवेक्षण में, हरिओंम कुशवाहा थानाध्यक्ष थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या  09/2025 धारा 331(4),305(a),317(2) BNS व 25 भारतीय तार अधिनियम व 3/25 आयुध अधि0 व मुकदमा अपराध संख्या 118/2024 धारा 331(4),305(a),317(2)  BNS व 25 भारतीय तार अधि0 का सफल अनावरण कर आज दिनांक 15/01/25 को 03 नफर अभियुक्तों को  दौरान रात्रि गश्त मुखबिरखास की सूचना पर ग्राम हरैया मे स्थिति कूड़ाघर के पास नाकाबंदी कर 03 शातिर चोरों को  गिरफ्तार कर चोरी  किये गये सामन की बरामदगी कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही कर  जेल भेजा गया ।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*-  

01.बलिराम  पुत्र रामचरित्र निवासी नागचौरी केवटहिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

02.अमित  पुत्र तुलसीराम निवासी नागचौरी केवटहिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

03.शिवराज  पुत्र विदेशी निषाद निवासी नागचौरी केवटहिया थाना मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर ।


*बरामदगी सामान का विवरण-* 

👉01 माल 08 टावर बैट्री 

👉02 एक झोले मे रिंच, पेंचकस, पिलास, कटर 

👉03 एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर

👉04 2100/- रुपये नगद 

👉05 03 अदद मोबाइल फोन

👉06 एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस (UP55AP1241) 

*गिरफ्तारी एंव बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का पूरा विवरण-* 

01 थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर  ।

02 उप निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप यादव,  शिवदास गौतम एवं राजकुमार चौधरी थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर 

03 आरक्षी अनिल कुमार,  सुकेश शाह एवं कुलभास्कर वर्मा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

10/related/default