डीआईजी व एसपी की उपस्थिति में चन्दईपुर ग्राउण्ड में जनपदीय पुलिस बल को दंगा/बल्वा नियंत्रण ड्रिल का कराया गया—
मीरजापुर बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र (डीआईजी) “आर.पी.सिंह”व पुलिस अधीक्षक ‘(एसपी )अभिनंदन’ की उपस्थिति में चन्दईपुर ग्राउण्ड में जनपद में कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत,आपात परिस्थितियो बलवाइयों/अराजतत्वों व गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण/बल्वा मॉक ड्रिल कर शस्त्रों/उपकरणों की क्रियाशीलता को चेक किया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगों से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण उपकरणों का पूर्वाभ्यास कराया गया, दंगा नियंत्रण/बल्वा मॉक ड्रिल के दौरान तीसरी आंख ड्रोन से सम्पूर्ण कार्यवाही पर सतर्क दृष्टि रखते हुए निगहबानी की गई ।उक्त मॉक ड्रिल में पुलिस अधिकारीगण सहित निरीक्षक, उपनिरीक्षक,आरक्षी/मुख्य आरक्षी तथा महिला आरक्षियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग कराकर पूर्वाभ्यास कराया गया तथा इस दौरान डीआईजी व एसपी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । दंगा नियंत्रण/बल्वा मॉक ड्रिल के उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस बल के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
गुड़िया सम्पादक