हापुड़ बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों कि (TG-2 )पर बड़ी मेहरबानी*

India100news

 *हापुड़ बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों कि (TG-2 )पर बड़ी मेहरबानी* 


 आपको बता दें हापुड़ बिजली विभाग मैं अधिकारियों का आशीर्वाद निम्न श्रेणी के कर्मचारीयो पर भी खूब देखने को मिल रहा है जिसके चलते विद्युत् वितरण खण्ड के तीनों खण्डो में उच्च अधिकारियों व शासन आदेश अनुसार काफी (TG-2 )कर्मचारीयो काफी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमें हुए हैं जिससे प्रतित होता है की कर्मचारीयो का एक ही जगह पर काफी लम्बे समय तक तैनात रहना किसी गलत मंशा व राजस्व की हानी को साफ-साफ दिखाता है और उच्च अधिकारियों द्वारा निवेदन है की इन सभी को एक ही स्थान पर इतने समय तक तैनात रखना उनकी कार्यशेेली पर भी सवाल खड़े कर रहा है जिससे उनका भी कुछ निजी स्वार्थ प्राप्त हो रहा है जो की विभाग की छवि धूमिल कर रहा हैं तथा विद्युत परीक्षण्ड साला में भी काफी लंम्बे समय से कुछ (TG-2) अपना स्थान स्थिर करे हुए हैं जिससे विद्युत विभाग की राजस्व की हानी संभव हैं आखिर उच्च अधिकारियों को निम्न श्रेणी के कर्मचारीयो (TG-2 )पर मेहरबानी किस स्वार्थ के कारण है इस पतथ्य संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को उचित कार्रवाई करनी चाहिए जो विभाग के हित में होगी।।