🆚जयपुर: उदयपुर डेढ़ किलो सोना, 13 किलो चांदी, मंहगी शराब, आलीशन होटल, लग्जरी कारें, करोड़ों की जमीनें, बैंक लॉकर्स.. काफी लंबी है सरकारी कर्मचारी की लिस्ट ACB*
*Oct 25, 2024 / 09:07 am*
*जयपुर:* उदयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने ने संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। यह छापेमारी कई घंटों तक चली, जिसमें उनके ठिकानों से लाखों रुपये के जेवरात, करोड़ों रुपये की संपत्तियों के दस्तावेज, महंगी गाड़ियां और 100 से अधिक महंगी शराब की बोतलें बरामद की गईं। इस कार्रवाई के पीछे एसीबी को एक गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके अनुसार राठौड़ ने अपने पद के दुरुपयोग से अवैध तरीके से संपत्तियां अर्जित की हैं। एसीबी ने चार ठिकानो, जयमल के आवास, होटल, पैतृक गांव और अन्य ठिकानों पर छापे मारे। राठौड़ के खिलाफ दर्ज मामले के तहत उन्हें मिलने वाले लाभ के खिलाफ साक्ष्य जुटाए गए थे।
एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में मिली संपत्तियों में सरदारपुरा योजना में एक मकान, सज्जनगढ़ रोड पर एक आलीशान होटल, और भीलवाड़ा में कई