Type Here to Get Search Results !

थाना तिलहर पुलिस को मिली बड़ी कामयावी



थाना तिलहर पुलिस को मिली बड़ी कामयावी

शाहजहांपुर :  तिलहर दिनांक 01.08.2024 को नन्ही उर्फ याजीना पत्नी स्व0 अलीदराज नि0मो0 नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर ने थाना स्थानीय पर   बाबत दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी के घर में घुसकर उसके लडके वसीम के ऊपर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया। 

उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए स्वयं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय तिलहर जनपद शाहजहाँपुर घटना का निरीक्षण किया गया था तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर महोदय द्वारा टीम गठित कर प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिये गये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर महोदय के आदेश के अनुपालन में मुकदमा उपरोक्त में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण 1.  नसीम उर्फ सिम्मु पुत्र अली दराज नि0 मो0 नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 2.  उमेश पुत्र राकेश नि0मो0 बारहपत्थर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को मय 02 अदद बंका आलाकत्ल व एक अदद मोटर साइकिल न0 UP 27 BH 2172 के साथ आज दिनांक 07.08.2024 को सरयु पुलिया कट तिलहर से गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि नन्ही उर्फ याजीना पत्नी स्व0 अलीदराज नि0मो0 नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को उनका बडा लडका वसीम आये दिन परेशान करता था तथा मारपीट करने पर उतारु रहता था तथा दिनांक 29.07.2024 को वसीम ने घर की छत भी तोड दी थी। जिसके चलते नन्ही उर्फ याजीना उपरोक्त ने अपने छोटे पुत्र नसीम उर्फ सिम्मु उपरोक्त को यह सब बात बतायी तो नन्ही उर्फ याजीना के छोटे लडके नसीम उर्फ सिम्मु उपरोक्त ने अपने दोस्त उमेश पुत्र राकेश नि0मो0 बारहपत्थर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर के साथ मिलकर दिनांक 30.07.2024 को रात में घर में घूसकर अपने भाई वसीम पर जान से मारने की नियत से बांके से हमला कर दिया। वसीम की आवाज सुनाकर गाँव के लोग घर के बाहर आ गये जिस कारण उपरोक्त दोनो लोग नसीम व उमेश बाकें घर में ही छिपाकर भाग गये तथा नसीम की माँ नन्ही ने उपरोक्त घटना में अभियुक्तगण का साथ दिया। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण 1.  नसीम उर्फ सिम्मु पुत्र अली दराज नि0 मो0 नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 2.  उमेश पुत्र राकेश नि0मो0 बारहपत्थर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर एक अदद मोटर साइकिल न0 UP 27 BH 2172 के साथ आज दिनांक 07.08.2024 को  गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर आलाकत्ल 02 अदद बाके अभियुक्त नसीम उर्फ सिम्मु के घर से बरामद किये गये तथा मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण 1.  नसीम उर्फ सिम्मु पुत्र अली दराज नि0 मो0 नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 2.  उमेश पुत्र राकेश नि0मो0 बारहपत्थर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 3. नन्ही उर्फ याजीना पत्नी स्व0 अलीदराज नि0मो0 नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर का नाम प्रकाश मे आया। मुकदमा उपरोक्त की अभियुक्ता नन्ही उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है तथा अभियुक्तगण नसीम उर्फ सिम्मु व उमेश उपरोक्त आर्म्स एक्ट में नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय से समक्ष पेश किया जायेगा। 

अभियुक्त नसीम उर्फ सिम्मु पुत्र अली दराज नि0 मो0 नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर ने पूछने पर बताया कि साहब मेरा बडा भाई वसीम आये दिन मेरी माँ नन्ही को परेशान करता रहता था तथा मारपीट पर उतारू हो जाता था। दिनांक 29/07/24 को मेरे भाई वसीम ने घर की छत तोड दी थी। जिससे मेरी मां काफी परेशान हो गयी थी और मुझसे फोन करके कहा और मैं भी गुस्से मे आ गया। मै अपने दोस्त उमेश के साथ आया और दो बंको का इन्तजाम करके रात मे हम दोनो घर मे घुस आये और हमे वसीम पर बंको से दिनांक 30/07/24 की रात को वार कर दिया था। वसीम हमसे छूटकर भाग गया था और मोहल्ले के लोग वसीम की चीख पुकार सुनकर जाग गये थे हम दोनो लोग जल्दी मे दोनो बंको को घर मे ही छिपाकर मोटरसाइकिल से भाग गये थे। आपको जो मोटर साईकिल मिली है उसी मोटर साइकिल से हम भाग गये थे। जिसको हम घटना वाले दिन लेकर आये थे।

अभियुक्त उमेश पुत्र राकेश नि0मो0 बारहपत्थर कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर ने पूछने पर बताया कि साहब मैं तथा नसीम उर्फ सिम्नु दोनो दोस्त है जब नसीम ने मुझे अपने घर की सारी बात बतायी तो मै भी उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गया था। नसीम उर्फ सिम्मु ने अपनी मां से फोन से बात करायी थी तथा नसीम की मां ने कहा था कि वसीम मुझे बहुत परेशान कर रहा है नसीम की मां नन्ही के कहने पर मै तथा नसीम, वसीम को जान से मारने की नीयत से घर मे घुसे थे जान से मारने की नियत से वार किया था परन्तु वसीम जग गया और उठ कर बाहर भाग गया और लोग जग गये थे हम लोग बंके जल्दबाजी मे वही छिपाकर मोटरसाइकिल से भाग गये। जिन्हे हमने बरामद करा दिया है। 

  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.  उ0नि0 श्री सुखपाल सिंह कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर। 

2. उ0नि0यू0टी0 श्री नितिन सोम कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर।

3. का0 1802 नवीन कुमार कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर।

4. का0 876 अनिल कुमार कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर। 

 *तहसील रिपोर्टर क्रांति न्युज तिलहर* *अंकित दुबे समसपुर शाहजहांपुर*