सत्ता के संरक्षण में पलते खनन माफिया, जो बनते हैं सत्ता की मुख्य हार का कारण,*

India100news

 *


*👉सत्ता के संरक्षण में पलते खनन माफिया, जो बनते हैं सत्ता की मुख्य हार का कारण,*


👉आज आपको बताते हैं एक ऐसे खनन माफिया की कहानी जिसने बहुत कम उम्र में बहुत बड़ी प्रसिद्धी पा ली है,

👉जिसने भाजपा सरकार का दामन थाम रखा है, और वह भाजपा के बड़े नेताओं के संरक्षण में अवैध खनन के कार्य कोअंजाम देता है,


👉उस *मिट्टी चोर का नाम क्षितिज शुक्ला है, जो कि अपने वाहन (SUV 700) में भाजपा सरकार का लोगो लगाकर, और गाड़ी के शीशे में ब्लैक फिल्म चढ़ाकर और उसके साथ गाड़ी में अवैध हूटर भी लगा रखा है इस मिट्टी चोर ने सरकार के सारे मानकों की धज्जियां उड़ा दी है, और कहता है सरकार तो अपनी है अपने को काहे का डर,*

*जिसका खामियाजा वर्तमान सरकार को भुगतना पड़ा है।*


*👉आपको बता दे यह खनन माफिया इतना शातिर हैं की रोजाना मिट्टी चोरी (अवैध खनन) का स्थान बदल देता है,*

इसने उन्नाव सदर में *चार स्थान* चिन्हित कर रखे हैं,

*1 _सरदार नबी फार्म हाउस के पीछे,*


*2 _जिजीसी स्कूल के पास होशियार नगर,*


*3 _एलेन कूपर फैक्ट्री के पीछे मिर्ची वाली रोड पर रेलवे पटरी के पास,*


*4 _ग्राम पटियारा(पूरा निसपंसारी) क्षेत्र,*

*यह इन क्षेत्रों के लेखपालों की मिली भगत से इस कार्य को अंजाम देता है,*

*व लोकल पुलिस भी साथ में इंवॉल्व है।*


👉एक आम आदमी पूछता है__क्या भाजपा सरकार में कोई व्यक्ति शामिल हो जाता है, तो क्या उसको संपूर्ण अधिकार मिल जाएंगे नंबर दो के कार्यों के,

👉क्यों *क्षितिज शुक्ला जैसे मिट्टी चोरों पर कार्रवाई नहीं करता है खनन विभाग ना ही कोई अधिकारी जबकि यह रोजाना मिट्टी चोरी के अपने कार्य को बड़ी आसानी और चतुराई से संपन्न करता है।*

👉और इसने *इंडियन ढाबा* को अपना वहां स्थल बना रखा है वहीं पर जेसीबी और डंपर पर किए जाते हैं। 


👉और भी बहुत कुछ *कल लेखपालों का पूर्ण विवरण दिया जाएगा और कहां पर इस मिट्टी चोर ने खुदाई की है,* उसकी भी *लाइव लोकेशन* और किसके संरक्षण में फल फूल रहा है कारोबार *पार्ट 2* में__

👉और इस मामले को ईमानदार छवि के जिला अधिकारी महोदय के पास भी प्रस्तुत किया जाएगा आखिर क्यों करवाई नहीं होती है इस खनन माफिया पर__